मेरी गंधवानी मेरा परिवार, मेरी ताकत है : उमंग सिंगार 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : मप्र. – (शाहनवाज शेख) मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गंधवानी विधायक उमंग सिंगार अपनी विधानसभा को लेकर बहुत ही भावुक नजर आए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि “गंधवानी मेरा परिवार है मेरी ताकत है। जहां हर किसान की मुस्कान मेरी जीत है और हर युवा का सपना मेरी जिम्मेदारी, बुजुर्गों का सम्मान मेरी संस्कृति है। खेतों से लेकर स्कूलों तक हर दिल में भरोसा जगाना मेरा संकल्प है। बदलाव की राह आसान नहीं होती पर अपनों का साथ हो तो हर मंजिल मुमकिन होती है गंधवानी की सेवा ही मेरा धर्म है हर दिल में बसना ही मेरा कर्म है।”

उमंग सिंगार कांग्रेस के एक दबंग आदिवासी नेता है, जिनकी बुआ कांग्रेस पार्टी कि उपमुख्यमंत्री भी रही है। उमंग सिंगार गंधवानी से विधायक होकर आज मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष है और राहुल गांधी के विश्वसनीय नेता भी है। 2008 से वह विधायक है और धार जिले में उनका एक बड़ा नाम भी है। भारत के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान आला कमान ने उन्हें प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में विभिन्न प्रदेशों की कमान सौंपी। सिंगर ने राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा जीत और झारखंड शिमला सहित अन्य प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान किया। आज मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के रूप में वह कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। कई मुद्दों को वह विधानसभा सत्र के दौरान सदन में रखें और लगातार जनता के हित में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन करते हैं। 2019-20 में वह कमलनाथ सरकार में वन मंत्री भी रहे। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत मिलने के बाद उनका कद और भी बढ़ गया। पिछले दिनों कांग्रेस जिला अध्यक्ष की सूची में धार जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का नाम आना उन्हीं की अनुशंसा रही हैं।

उमंग सिंगार की कहानी, कार्यकर्ताओं की जुबानी

धरमपुरी निवासरत कांग्रेस नेता साबिर शेख (भय्यू) बताते हैं कि राजनीति के शुरुआती दौर से ही उमंग सिंगार सक्रिय और तेजतर्राट दबंग नेता के रूप में जाने जाते हैं। अपने कार्यकर्ताओं को वह कभी निराश नहीं करते, वह उनके हित में हर बेहतर कदम उठाने के लिए तत्पर्य है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उमंग सिंगार अगले मुख्यमंत्री होंगे! क्योंकि प्रदेश के सभी नेताओं, विधायक दल को साथ लेकर चलने की बखूबी उनमें कला है। वही मनावर के कांग्रेस नेता राजेश पवार, हरीश खंडेलवाल बताते कि उमंग सिंगार के नेतृत्व में कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ पार्टी का कार्य करते हैं और उमंग सिंगार एक निडर लीडर के रूप में भी प्रथम विकल्प है। उन्होंने बताया कि उमंग सिंघार मध्य प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं। उन्होंने 2019-2020 के बीच कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहते हुए प्रदेश में अपनी सेवाएं दी। वे गंधवानी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं । उन्हें मध्य प्रदेश राज्य में एक बड़े आदिवासी नेता के रूप में जाना जाता है । आज उनकी योग्यता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पदभार देकर, वह मध्य प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं।

और पढ़ें