विश्व आदिवासी दिवस की रही धूम, रक्षा बंधन का त्यौहार और कुछ दुर्घटनाएं भी… देखे सिंघम टाईम्स डिजिटल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व आदिवासी दिवस की रही धूम, रक्षा बंधन का त्यौहार और कुछ दुर्घटनाएं भी… देखे सिंघम टाईम्स डिजिटल

मनावर : (शाहनवाज शेख) विश्व आदिवासी दिवस पर मनावर ओर नजदीकी विधानसभा में बहुसंख्या में आदिवासी समाज के संगठन जयस के सदस्य, कांग्रेस, भाजपा के नेताओं आदि संगठनों ने पारंपरिक परिधानों में सजे धजे सड़कों पर उतरे। मनावर में मंडी प्रांगण से आदिवासियों का जनसैलाब एक विशाल रैली के रूप में नगर भ्रमण को निकला। जनसभा के बाद रैली के साथ शुरू हुआ। डीजे , ढोल के साथ जश्न, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह के साथ देर शाम तक जारी रहा। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पारंपरिक झंडे और नारों के साथ हिस्सा लिया, हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के सदस्य पैदल रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गों से गुजरे। आदिवासी समाज के लोगों ने ‘बिरसा मुंडा की जय’ और “एक तीर, एक कमान – आदिवासी एक समान” जैसे जोशीले नारों से मनावर की गलियां गूंज उठीं।

मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा में आदिवासी समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने समाज की रीति-नीति, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। वक्ताओं ने लगातार बढ़ते धर्मांतरण को समाज की एकता और अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा बताते हुए सजग रहने का आह्वान किया। जनसभा में आदिवासी समाज से जुड़ी कई स्थानीय विभूतियां मौजूद रहीं, जिनमें कांग्रेस विधायक जयस प्रमुख डॉ हीरालाल अलावा, पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, जिप. गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज, जयस के लालसिंह बर्मन, मेहताब फौजी, कांग्रेस नेता सुनील स्टार चौहान, पार्षद रूपेश नेता, अनिल मकवाना सहित कई नेता ओर आदिवासी हस्तियां शामिल रही।

बाजारों में रक्षाबंधन की रही भीड़

नगर में बीते दिन रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण बाजारों में सर गर्मी रही, महिला और बच्चे त्योहार विशेष वस्तुओं को खरीदते दिखाई दिए, भाइयों को बंधन के सूत्र में बांधने के लिए क्षेत्र की स्थानीय बालिकाएं और सभी बहनों का आवागमन लगा रहा। बहनों ने भाइयों के लिए राखियां, मिठाई खरीदी, वही भाइयों के उपहार के साथ बहनो की रक्षा का संकल्प लिया।


क्षेत्र में कुछ दुर्घटनाएं भी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनावर के समीप ग्राम टोंकी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास शनिवार शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल हो गए घायलों में से दो को गंभीर अवस्था में रात को ही जिला हॉस्पिटल बड़वानी रेफर किया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सिविल अस्पताल के डॉक्टर लाखन सिंह जमरे ने बताया कि घटना में विकास पिता नारायण मास्टर निवासी लुनेरा बुजुर्ग 25 वर्ष ने मौके पर दम तोड़ दिया था और विजय पिता राधेश्याम टेमरिया 23 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं युवराज पिता रमेश लुनेरा 25 वर्ष और शिवराज पिता रमेश को बड़वानी भेजा गया शिवम पिता मुकेश का मनावर में इलाज जारी है

यातायात व्यवस्था

नगर में यातायात प्रभारी बंसीलाल कन्नौज एवं टीम तथा पुलिस प्रशासन द्वारा शांति और सौहार्द के साथ समस्त त्योहार और आयोजन हो, एवं नगर के बीच यातायात प्रभावित न हो लेकर कुछ घंटे के लिए स्टेट हाईवे का यातायात रोका गया था। यातायात प्रभारी ने शहर के बाहरी सड़क मार्ग के मुख्य बिंदुओ पर जवानों की तैनाती की गई थी। कुछ देर में सुचारू रूप से यातायात पुनः संचालित हुआ।

SinghamTimes
Author: SinghamTimes

Leave a Comment

और पढ़ें