TCS ने किया भोपाल छोड़ने का ऐलान, कर्मचारियो की बड़ी मुश्किल,सरकार से लगा रहे गुहार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

TCS ने किया भोपाल छोड़ने का ऐलान।

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS), जो देश की सबसे बड़ी तकनीकी सर्विस कंपनी है, ने भोपाल ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है। कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि TCS ही मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑनलाइन परीक्षाओं का संचालन करती थी, लेकिन अब यह काम किसी दूसरी कंपनी को दिया जा चुका है।

कर्मचारियों के सामने विकल्प: ट्रांसफर या रिजाइन

TCS में काम करने वाले कर्मचारियों को सिर्फ दो विकल्प दिए गए हैं – या तो वे ट्रांसफर लेकर किसी दूसरी ब्रांच में काम करें, या फिर रिजाइन कर दें। कर्मचारियों का कहना है कि उनका परिवार भोपाल में है और बच्चों की पढ़ाई चल रही है, ऐसे में ट्रांसफर लेना मुश्किल होगा। इसी कारण वे चाहते हैं कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे।

लोकल बिजनेस पर भी असर

भोपाल में कई लोकल बिजनेस को TCS का सपोर्ट मिलता था। ऑफिस बंद होने के बाद अब यह सपोर्ट भी खत्म हो जाएगा।

और पढ़ें