रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) जबलपुर की बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में महिला सशक्तिकरण विषय के पेपर में एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा में पूछा गया— ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है?’ इस सवाल में ‘समाधि’ की जगह ‘मकबरा’ शब्द का प्रयोग किया गया, जिससे छात्रों, सामाजिक संगठनों और इतिहास प्रेमियों में नाराजगी फैल गई।
सवाल में न केवल हिंदी, बल्कि अंग्रेज़ी अनुवाद में भी शब्द चयन गलत पाया गया। रानी दुर्गावती के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय में उन्हीं से जुड़ी ऐतिहासिक गलती पर विशेषज्ञों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। विरोध कर रहे संगठनों ने इसे वीरांगना और जनआस्था का अपमान बताया है। विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि मिश्रा ने माना कि यह गलती है और पेपर बनाने व जांच करने वालों से जवाब मांगा जाएगा। इस मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
