PM मोदी के MP दौरे से पहले उज्जैन को मिली हवाई सेवा की बड़ी सौगात, ATR-72 विमानों की उड़ान का रास्ता साफ, एयरपोर्ट विस्तार के लिए कल होगा ऐतिहासिक करार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को हवाई सेवा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे से एक दिन पहले उज्जैन एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। शुक्रवार को राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच तीन महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे उज्जैन से ATR-72 जैसे विमानों का संचालन संभव हो सकेगा।

एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार की उपस्थिति में होने वाले इन अनुबंधों में एयरपोर्ट निर्माण, संचालन एवं रखरखाव, और वैधानिक स्वीकृतियों के अधिकारों को लेकर सहमति बनाई जाएगी। उज्जैन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एएआई ने 241 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि वर्तमान में 95 एकड़ भूमि उपलब्ध है। विमानन विभाग ने शेष भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश उज्जैन जिला प्रशासन को दिए हैं।

धार्मिक पर्यटन में बढ़ोतरी और आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शिवपुरी के बाद उज्जैन प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां एएआई से अनुबंध हुआ है। साथ ही सदावल क्षेत्र में निर्माणाधीन चार हेलीपैड भी लगभग पूरे हो चुके हैं।

इस विस्तार से उज्जैन को देश के प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क मिलेगा, जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और व्यापारिक वर्ग को व्यापक लाभ होगा।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें