भोपाल: मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। बोर्ड के अनुसार अब तक लगभग 85 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। शेष कॉपियों की जांच 20 अप्रैल तक समाप्त कर दी जाएगी। इसके बाद, मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन कार्य को प्राथमिकता दी है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि 12वीं की कॉपियों की 85% और 10वीं की करीब 82% जांच पूरी हो चुकी है। शेष कार्य अगले 4-5 दिनों में समाप्त होने की उम्मीद है।
जुलाई में होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत, जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे, उनके लिए जुलाई में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए टाइम टेबल पर भी काम चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी, जिससे छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके।
रिजल्ट के बाद अगली परीक्षा की तैयारी रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड अगली परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएगा। अधिकारी बता रहे हैं कि जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है।
16 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 16,60,252 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 12वीं के 7,06,475 और 10वीं के 9,53,777 छात्र-छात्राएं शामिल थे। अब इन सभी की कॉपियों की जांच अंतिम दौर में है और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
