मध्य प्रदेश अपनी खूबसूरत लोकेशंस और अनुकूल नीतियों के चलते फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है। पिछले पांच सालों में 350 से ज्यादा फिल्मों, वेब सीरीज और टेलीविजन शो की शूटिंग प्रदेश में हुई है। अब, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़े निवेश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश सरकार को 100 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें फिल्म सिटी निर्माण और शूटिंग साइट्स के विकास की योजनाएं शामिल हैं।
GIS में होगा फिल्म इंडस्ट्री का विस्तार
भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े नाम शामिल होंगे। सरकार ने करण जौहर, राजकुमार संतोषी, राजकुमार राव, अन्नू कपूर और कपिल शर्मा समेत कई फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी भागीदारी की पुष्टि भी कर दी है।
