MP: पचमढ़ी में BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 जून से, नेताओं को ‘संयमित भाषा’ और ‘अनुशासित आचरण’ का पाठ पढ़ाएगी पार्टी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल। राष्ट्रीय और संवेदनशील मुद्दों पर बेतुके बयानों से बढ़ती किरकिरी के बीच भारतीय जनता पार्टी अब अपने सांसदों और विधायकों को संवाद और आचरण का विशेष प्रशिक्षण देने जा रही है। इसके लिए 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है।

शिविर में सांसदों और विधायकों को पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप संवाद शैली, मर्यादित व्यवहार और विषयवस्तु आधारित वक्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा। खास निर्देश दिए जाएंगे कि राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर तब तक सार्वजनिक बयान न दें, जब तक पार्टी की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन न आए। नेताओं को यह सख्त हिदायत भी दी जाएगी कि किसी भी संवेदनशील विषय पर अनधिकृत टिप्पणी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है।

यह निर्णय मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयानों के बाद लिया गया है, जिन पर पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई थी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, 2023 विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला बड़ा प्रशिक्षण शिविर है, जिसे पार्टी अनुशासन और एकरूपता कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रही है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें