प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक और औद्योगिक नगरों — दतिया और सतना को हवाई सेवा की सौगात देंगे। भोपाल से वर्चुअल माध्यम से पीएम इन नव-निर्मित एयरपोर्ट्स का उद्घाटन करेंगे। यह पहल धार्मिक पर्यटन को नई गति देने के साथ-साथ विंध्य-बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार को मजबूती देगी।
दतिया एयरपोर्ट 60 करोड़ रुपये की लागत से 124 एकड़ में विकसित किया गया है। इसका रनवे 1.81 किमी लंबा है और प्रारंभ में 19 सीटर विमानों का संचालन होगा। यह एयरपोर्ट विशेष रूप से मां पीतांबरा पीठ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा। यहां से फ्लाई बिग एयरलाइंस की उड़ानें सप्ताह में चार दिन चलेंगी।
वहीं सतना एयरपोर्ट 37 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जिसमें 1,200 मीटर रनवे और 750 वर्गमीटर का आधुनिक टर्मिनल है। यहां चित्रकूट, मैहर और नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय जाने वाले श्रद्धालु, विद्यार्थी और कारोबारी अब सुविधाजनक हवाई यात्रा कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर एटीसी टावर, फायर स्टेशन, एंबुलेंस और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहेंगे। यह दोनों एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के धार्मिक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे, बल्कि स्थानीय व्यापार और टूरिज्म को भी नई उड़ान देंगे।
