मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस समय मानसून ट्रफ प्रदेश के बीच से गुजर रहा है, जिसका असर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में देखने को मिलेगा।

इन 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
रविवार, 14 सितंबर को मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
➤ खंडवा
➤ बुरहानपुर
➤ बैतूल
➤ पांढुर्णा
➤ सिवनी
➤ मंडला
➤ डिंडौरी
➤ अनूपपुर
अगले तीन दिन और बरसेंगे बादल
15 सितंबर को सागर, रायसेन, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल और बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।
16 सितंबर को नर्मदापुरम, बड़वानी, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और बैतूल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मानसून की वापसी में अभी समय
आईएमडी के अनुसार, प्रदेश से मानसून की वापसी की प्रक्रिया 19 सितंबर के बाद शुरू हो सकती है। यह वापसी धीरे-धीरे होगी और अक्टूबर तक चल सकती है। फिलहाल बारिश का दौर जारी है, जो बताता है कि मानसून अभी थमा नहीं है।









