– पार्टी ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और महिला कार्यकर्ता इन दिनों फर्जी कॉल्स से परेशान हैं। कॉल करने वाले खुद को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का सदस्य बताकर संगठन में बड़ा पद दिलाने का झांसा दे रहे हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस गंभीर मामले को लेकर मंगलवार रात 10 बजे एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर अलर्ट जारी किया। पार्टी ने बताया कि 9352597073 और 9116359721 जैसे नंबरों से कार्यकर्ताओं को कॉल किए जा रहे हैं।
अलर्ट में कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और ऐसे कॉल्स की तुरंत पुलिस में शिकायत करने की अपील की गई है। प्रदेश कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत भी सौंपी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि AICC की ओर से इस तरह की कोई कॉल्स नहीं की जा रही हैं और यह पूरी तरह असामाजिक तत्वों की साजिश है।
