महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पूरी रात भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खास बात यह है कि इस शुभ रात्रि में शयन आरती नहीं होगी, और भगवान ओंकारेश्वर रात्रि भर जागरण करेंगे।
क्या रहेगा खास?
✅ 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर: भक्तों को निर्बाध दर्शन का मिलेगा अवसर।
✅ शयन आरती नहीं होगी: भगवान ओंकारेश्वर पूरी रात जागते रहेंगे, मां पार्वती के साथ शयन नहीं करेंगे।
✅ भक्तों का सैलाब: हजारों श्रद्धालु दर्शन और रात्रि जागरण के लिए पहुंचेंगे।
✅ विशेष सजावट और अनुष्ठान: मंदिर परिसर में दिव्य सजावट और महापूजा का आयोजन होगा।
धार्मिक मान्यता
कहा जाता है कि महाशिवरात्रि की रात भगवान भोलेनाथ स्वयं जागते हैं और इस दौरान जो भक्त उनकी आराधना करते हैं, उन्हें विशेष आशीर्वाद मिलता है। इसी कारण, इस रात मंदिर में शयन आरती नहीं होती और भगवान की सेज व झूला नहीं सजाए जाते।महाशिवरात्रि 2025 भक्तों के लिए आस्था, जागरण और शिव भक्ति में लीन होने का एक दिव्य अवसर लेकर आ रही है।
