22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 2 विदेशियों समेत 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत किसी भी वक्त जवाबी हमला कर सकता है। इसी वजह से पाकिस्तान में सोमवार, 5 मई को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी भारत-पाक तनाव पर अहम बैठक बुलाई है।
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के एलओसी पर ग्यारहवीं रात संघर्षविराम तोड़ा। पाकिस्तान भारत पर सिंधु जल संधि के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है और UNSC में यह मुद्दा उठाएगा। भारत ने पाकिस्तान से सीधा और परोक्ष व्यापार भी बंद कर दिया है।
