
दसवीं बोर्ड प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित किया गया
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) धार सीमेंट वर्क के सीएसआर विभाग द्वारा संस्थान प्रमुख विजय छाबड़ा एवं मानव संसाधन प्रमुख राजेश जैन के मार्गदर्शन में सीएसआर प्रमुख विपिन सक्सेना के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल बोर्ड में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 54 छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें अंतर्गत गोल्ड मेडल प्रदान किया, साथ ही आकर्षक उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ पालक गण, शिक्षक गण एवं बड़ी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का परिचय स्वागत उद्बोधन सीएसआर गतिविधियों पर प्रकाश विपिन सक्सेना ने डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जैन मानव संसाधन प्रमुख ने उद्बोधन देते हुए बच्चों को अनुशासित जीवन जीने और लक्ष्य के प्रति हर संभव प्रयास करने को कहा एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कामना की। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप मालवीय ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन टीम सीएसआर का आभार व्यक्त किया।
साथ ही इस तरह के प्रोत्साहन से छात्र-छात्राओं को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालक विद्यालय के शिक्षक छिन्नु सोलंकी ने किया। इस अवसर पर सीएसआर टीम के सुशांत दास, सुखलाल वास्केल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।








