दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। यूपी ATS ने मंगलवार को सहारनपुर में डॉ. परवेज़ अंसारी के घर छापा मारा, जहां से एक कार (UP11BD3563) बरामद की गई है। यह कार सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है और इस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा हुआ मिला है।

जांच में सामने आया है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही निवासी है। ऐसे में एक ही जिले से दो डॉक्टरों का नाम सामने आना एजेंसियों के लिए गंभीर जांच का विषय बन गया है।
एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि डॉ. परवेज़ अंसारी और डॉ. आदिल के बीच कोई नेटवर्क या तालमेल था या नहीं। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पास से भी उनके संपर्कों और गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।
इसके अलावा, मड़ियांव और लालबाग क्षेत्रों में भी रेड की संभावना जताई जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क की जड़ें यूपी से लेकर दिल्ली तक फैली हो सकती हैं।
दिल्ली में दहशत फैलाने वाला धमाका
सोमवार शाम लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज़ कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई। धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रधानमंत्री का सख्त बयान
भूटान के थिम्फू से बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें कड़ी सज़ा दी जाएगी।”









