विधानसभा क्षेत्र में रहवासियों की समस्या जानने पहुंचे विधायक महेंद्र हार्डिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर : (विशेष प्रतिनिधि) बीते दिन शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 5 खजराना के पटेल कॉलोनी में मूलभूत सुविधाए न मिलने के कारण इस्लाम पटेल के आग्रह पर विधायक महेंद्र हार्डिया ने क्षेत्र दौरा किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता समद लोधी एवं वार्ड 5 की जनता मौजूद थी।

स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि कॉलोनी में ड्रेनेज लाइन नहीं है घरों का पानी सड़कों पर बहता है। बिजली के खंभे भी कॉलोनी के कुछ हिस्सों में लगाए गए और बाकी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि पुरी कॉलोनी में मकानो में स्थाई कनेक्शन के अलावा अस्थाई कनेक्शन भी दिए गए हैं जिनमें बिजली का बिल बढ़ चढ़कर आता है। उपभोक्ता परेशान होते है।

समस्याओं को सुनने के बाद विधायक महेंद्र हार्डिया ने कॉलोनी के लोगों के सामने ही विद्युत विभाग के अफसर और नगर निगम अधिकारी को फोन लगा कर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए ओर रहवासियों को भरोसा दिया के जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा लोगों ने हार्डिया जी का आभार माना।

और पढ़ें