
धरमपुरी – मप्र. : (शाहनवाज शेख) मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) प्रताप करोसिया एवं भाजपा नेता कमल सिंह का आज धार जिले की धरमपुरी नगर परिषद में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने नगर के विश्रामगृह पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों और मजदूरों से मुलाकात कर समस्या सुनी। सफाई कर्मियों ने अध्यक्ष को बताया कि कई महीनो से वेतन नहीं मिल रही है जिससे सभी सफाई कर्मी नाराज है। वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक ने कर्मचारियों का आठ माह का वेतन की मांग की
वही प्रताप करोसिया ने नगर परिषद अधिकारी और अध्यक्ष की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने विस्तार से पूरे मामलों को समझा और नगर परिषद अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है जो अंतिम पंक्ति के लोगों को असुविधा और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी समाज का वह हिस्सा है जो अपनी जान जोखिम में डालकर नगर, शहर और देश को स्वच्छ रखने के प्रयास करता है। उसके परिवार का भरण पोषण का जो वेतन है धरमपुरी सीएमओ 8 माह से नहीं दे रहे हैं। इसलिए आज हमने समीक्षा बैठक कर यह आदेशित किया है कि सफाई कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से दिया जाए। कहा कि इसके एक अनुकंपा का मुद्दा सामने आया है अनुकंपा के लिए 6 माह से एक व्यक्ति ने आवेदन किया है अभी तक उसके परिवार को नौकरी नहीं मिली, इसलिए हमने 7 दिवस में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका को फटकार लगाते हुए कहा कि 24 कर्मचारी आउटसोर्स से रखे गए हैं जो नियम के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को संविदा पर रखा जाना चाहिए ठेकेदारी प्रथा पूर्ण रूप से बंद किया गया है यह 2021 के राजपत्र में उल्लेखित है। उन्होंने नपा अधिकारी से उपरोक्त मामले में जानकारी मांगी
ड्रेनेज के कर्मचरियों की जानकारी मांगी
आयोग के अध्यक्ष ने 14 ड्रेनेज के कर्मचारियों की जानकारी मांगी, पूछा कि क्या उनको परीक्षण दिया या नहीं? क्योंकि आए दिन घटनाएं हो रही है जिसके मद्देनजर परीक्षणित किया जाना जरूरी है। इसके अलावा ईएसआई, ईपीएफ जमा हो रहा है या नहीं जैसे सवाल पूछे। उन्होंने 1 सुपरवाइजर को संपूर्ण जानकारी लेकर आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
7, 8 नगरनिकायों ने शिकायत मिली
आयोग के अध्यक्ष करोसिया में कहा कि मध्य प्रदेश में 556 नगर परिषद पालिका और नगर निगम है जिनमें से सात या आठ नगर निकाय में शिकायते मिली है की सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। मैं सभी अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि सफाई कर्मियों का वेतन निर्धारित समय पर रिलीज करें ताकि उनका भरण पोषण बराबर हो सके।
नगर परिषद की इनकम बढ़ाने को लेकर कहा
प्रताप करोसिया ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि नगर निकाय की आय के स्रोत से इनका भुगतान समय पर करें। उन्होंने कहा कि नगर की आबादी का अनुपात करके उससे मिलने वाला टैक्स, स्वच्छता कर और अन्य स्रोत से पैसा वसूल कर भुगतान करना चाहिए और नगर परिषद की इनकम का स्रोत बढ़ाना चाहिए अगर कहीं शासकीय भूमि है तो वहां कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर नप की आय बढ़ाई जा सकती है।









