शहीद परिवार को साथ लेकर परशुराम दल ने की डीसी से मुलाक़ात।
पलवल। रजिस्टर्ड राष्ट्रीय क्रांतिकारी ब्राह्मण संगठन परशुराम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद दिनेश शर्मा के परिवार की माँगों को लेकर शहीद परिवार सहित पलवल ज़िला उपायुक्त हरीश वशिष्ठ से मुलाक़ात की।
ग़ौरतलब है कि गत अप्रैल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हरियाणा के ज़िला पलवल स्थित गाँव गुलावद के दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त हुए थे।
हरियाणा सरकार द्वारा शहीद परिवार को आर्थिक सहायता व गाँव का नाम बदलने की घोषणा की गई थी परंतु कुछ अराजकतावादियों द्वारा लगातार शहीद परिवार को तंग किया जा रहा है व माँग पूरी ना होने की बातें कहकर बर्गलाया जा रहा है, जिससे परिवार परेशान है।
उपरोक्त सभी बातों को लेकर शहीद के परिवार ने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आपबीती से अवगत कराया जिसपर दल के अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने पहले शहीद परिवार से मुलाक़ात करते हुए परिवार को साथ लेकर पलवल के ज़िला उपायुक्त हरीश वशिष्ठ से मुलाक़ात की व सभी माँगों से अवगत कराया।
उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने दल के अध्यक्ष व शहीद परिवार से ससम्मान मुलाक़ात करते हुए सभी माँगों को पूरा करने का भरोसा दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान के लिए बेहद संवेदनशील है जिन्होंने देशहित में प्राण न्योछावर किए हैं उनका सम्मान करना शाशन व प्रशासन का कर्तव्य है सीएम के द्वारा घोषित सभी माँगें पूरी की जायेंगी।
इस मौक़े पर शहीद के पिताजी दयाराम जी शहीद के भाई बन्धु व नज़दीकी गाँव के सरपंच वेदप्रकाश, गोपाल दीक्षित, कान्हा व दल के महासचिव सीऐल शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्र उपस्थित रहे।









