
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर और जीराबाद क्षेत्र में दो बड़े सीमेंट के प्लांट स्थापित हैं यहां से सैकड़ो ट्रेलर सीमेंट भरकर निर्यात किए जा रहे है। सीमेंट प्लांट विधिगत तौर पर नियम अनुसार संचालित किया जा रहे हैं लेकिन निर्यात करने वाले वाहन लापरवाही पूर्वक संचालित हो रहे हैं।
सीमेंट प्लांट से माल भरकर जाने वाले ट्रेलर खाली होने के बाद जब वापस लौटते समय अपने वाहन के डालें खुला छोड़ देते हैं जिससे ट्रेलर के पीछे चलने वाले वाहनों को ना तो ट्रेलर रोकने पर ब्रेक बत्ती दिखाई देती है और ना ही साइड इंडिकेटर, इसी के साथ नंबर प्लेट भी नहीं दिखाई देती है, ऐसी दशा में कहीं दुर्घटना होती है तो वाहन की पहचान करना भी मुश्किल हो जाएगी।

पूर्व में यातायात प्रभारी ने की थी कार्यवाही
पूर्व में भी इन गतिविधियों को जानकारी यातायात प्रभारी बंसीलाल कन्नौजे को दी गई थी, यातायात प्रभारी ने कई ट्रालो पर चालानी कार्यवाही की थी और कई वाहन चालकों को समझाइश भी दी थी लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद सड़कों पर वही दशा देखने को मिल रही है। अगर ऐसा ही चला रहा तो बेलगाम यातायात क्षेत्र में नुकसानदायक साबित हो सकता है। तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलने वाले खाली ट्रेलर कहीं ना कहीं आमजन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
सड़क मार्ग चौड़ीकरण करने की मांग
बीते कई समय से यातायात संसाधनों की बढ़ती गति को देखकर क्षेत्रवासियों ने उपरोक्त सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने का मांग उठाई थी, लेकिन अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है। केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी 8 लाइन से जोड़ने के लिए सभी बड़े सड़क मार्ग को नवीनीकरण का रूप देने के लिए घोषणा कर रहे हैं इसी के साथ मनावर खलघाट, मनावर मंगोद और मनावर से कुक्षी, बड़वानी की सड़क को भी चौड़ीकरण करने की मांग जोरों पर उठ रही है।
नगर में बाईपास की मांग
मनावर में लगातार बढ़ते यातायात को देख और नगर के बीच ट्रैफिक की समस्या का मामला कई वर्षों से उठाया जा रहा है जिसको लेकर बाईपास रिंग रोड बनाने की मांग की जा रही थी, प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल गए परंतु सड़क मार्ग नहीं बदला। यही हाल रहा तो ईश्वर ना करें बीते दिनों इंदौर जैसी घटना मनावर में भी घटित हो सकती है क्योंकि यहां पर भी नगर के बीचो-बीच गांधी चौराहे पर सैकड़ो वाहनों का आगमन हर घंटे लगा रहता है बड़े-बड़े ट्रेलर को मोड पर मोड़ने में समय के साथ-साथ जगह भी कम रहती है। जनहित की बात करने वाली सरकार मनावर की ओर कब ध्यान देगी फिलहाल कहां नहीं जा सकता।









