भारत की पाकिस्तान पर आसान जीत, 7 विकेट से रौंदा , खिलाड़ियों ने नही मिलाया हाथ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत की पाकिस्तान पर आसान जीत, 7 विकेट से रौंदा 

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच पर पूरी तरह कब्जा जमाया। पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही और भारत ने लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

तनातनी के बीच खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव (तनावपूर्ण रिश्तों) का असर मैदान पर भी दिखा। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और सीधे पवेलियन लौट गए। यही नहीं, टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने से परहेज किया था।

 

और पढ़ें