मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में एक गाय ने प्यारी सी बछिया को जन्म दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस खुशी के मौके पर कहा कि सरकार गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

रविवार को महालक्ष्मी व्रत के दिन मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का विशेष स्वागत किया और उसका नामकरण भी किया। अब यह बछिया “कमला” नाम से जानी जाएगी। यह पहली बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ है।
सीएम डॉ. यादव ने रोज़ की तरह सुबह गौशाला जाकर सभी गायों को रोटी खिलाई और “कमला” को भी तिलक लगाकर गोद में उठाया। उन्होंने कमला के जन्म की खुशी में निवास पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान भी खिलाया।









