
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के लिए भाजपा की तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर स्थित भैसोला में पीएम मित्र पार्क के रिलायंस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जिले भर में तैयारी का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील कार्यालय में मनावर एसडीएम प्रमोद गुर्जर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार की उपस्थिति में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास सहित “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और पोषण” अभियान के संबंध में संवाद किया। प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात मिल रही है। यह देश के सात पीएम मित्रा पार्क में से प्रथम पार्क होगा, जहां शीघ्र कार्य प्रारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पार्क में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को आमंत्रित किया है। धार जिले सहित मालवा-निमाड़ अंचल के कपास उत्पादक किसानों के जीवन में पीएम मित्र पार्क निर्णायक परिवर्तन लाने का माध्यम बनेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पीएम मित्र पार्क युवाओं, महिलाओं, किसानों और निर्धन वर्ग के कल्याण की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की ठोस पहल है। धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कियोस्क के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संयोजन किया गया है।
बता दें कि पीएमएमवीवाई के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के लिए वित्तीय सहायता के लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों के पोषण को बढ़ावा मिले। आदि कर्मयोगी अभियान के जनजातीय बाहुल क्षेत्रों में ‘आदि सेवा पर्व’ के तहत जन चर्चाओं का आयोजन होगा। क्षेत्र व प्रदेश के विकास में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में तहसीलदार कुणाल आवासीय, सीएमओ संतोष चौहान, नायब तहसीलदार, नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार, जिप सदस्य गणेश जर्मन सहित समस्त विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता शामिल रहे।









