इंदौर, 11 सितम्बर 2025
इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की गई। चार दो पहिया वाहन भी जप्त किया गया।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी द्वारा दिये गए निर्देशानुसार 09 सितम्बर एवं 10 सितम्बर को आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाहियों में 4 दोपहिया वाहनों पर परिवहन कर ले जाई जा रही देशी एवं विदेशी मदिरा एवं अन्य स्थानों से भी देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद की गई। बरामद की गई मदिरा की मात्रा 9 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 21 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर, 45 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4 दोपहिया वाहन जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा व वाहनों कुल बाज़ार मूल्य लगभग 3 लाख 12 हजार रुपये से अधिक है।