इंदौर के गोल्डन स्कूल में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल प्रबंधन को बम होने की धमकी वाला ईमेल मिला। मेल में लिखा था कि “स्कूल परिसर में बम प्लांट किया गया है, जो किसी भी समय फट सकता है।”
जैसे ही यह मेल देखा गया, प्रबंधन ने एहतियातन कदम उठाते हुए बच्चों को स्कूल बसों के जरिए घर भेज दिया।
रात को आया मेल, सुबह सामने आया मामला
एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के अनुसार, “नयनतारा आउटलुक” नाम से यह ईमेल रात 3:18 बजे भेजा गया था। स्कूल प्रबंधन ने सुबह 7 बजे इसे देखा और करीब तीन घंटे बाद सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और डॉग स्क्वाड की तलाशी जानकारी मिलते ही राउ पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारी भी कैंपस में मौजूद हैं और पूरे परिसर में गहन सर्चिंग की जा रही है।
अभिभावकों को आधिकारिक सूचना नहीं
अब तक स्कूल और पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों को औपचारिक रूप से जानकारी नहीं दी है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।