इंदौर, 9 सितंबर 2025: इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर देर रात वाहन जांच के समय तेज गति से आ रहे स्कूटर सवार तीन युवकों ने हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है, जो गुंडागर्दी का नजारा पेश करते हुए पुलिस पर हमला करने के आरोप में फरार हो गए थे।
घटना का पूरा ब्योरा
देर रात फूटी कोठी चौराहे पर चल रही चेकिंग के दौरान स्कूटर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से पहुंचे। सिपाही नितेश बघेल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और स्कूटर भगा दिया। हेड कांस्टेबल शर्मा ने आगे रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने जानबूझकर टक्कर मार दी और उन्हें घसीटते हुए ले गए। इस दौरान तीनों आरोपी भी स्कूटर से गिर पड़े, जिसका फायदा उठाकर पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आकाश (रामदास का पुत्र, हुजूरगंज निवासी) और सजल (मुकेश शाह का पुत्र, शिक्षक नगर निवासी) सहित तीसरा साथी हैं।
कार्रवाई और हालत
घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत पुलिस वाहन से यूनिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने स्कूटर जब्त कर लिया है और तीनों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार सुबह तक अस्पताल में मौजूद रहे और जांच की निगरानी कर रहे हैं।