इंदौर में एबी रोड पर 622 करोड़ की लागत से 9 नए फ्लायओवर का निर्माण, जानें किन चौराहों पर होगा विकास
इंदौर, 9 सितंबर 2025: इंदौर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एबी रोड पर 622 करोड़ रुपए की लागत से 9 नए फ्लायओवर बनाने की योजना शुरू की है। कलेक्टर ने इस संबंध में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है, जिसमें जिलास्तरीय यातायात समिति की रिपोर्ट भी शामिल की गई है। ये फ्लायओवर नीरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी चौराहा तक बनाए जाएंगे।
निर्माण का विवरण
प्राधिकरण द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर कलेक्टर ने पहले चरण में एलआईजी चौराहा, शिवाजी वाटिका और गीता भवन चौराहा पर फ्लायओवर बनाने का सुझाव दिया है, जिनकी अनुमानित लागत 283.56 करोड़ रुपए है। इसके अलावा जंजीरवाला चौराहा, टॉवर, चाणक्यपुरी, गौपुर और अग्रसेन चौराहा पर 5 और फ्लायओवर प्रस्तावित हैं, जिन पर 380 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस तरह कुल 9 फ्लायओवरों के लिए 622 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
परियोजना की प्रगति और चुनौतियां
बीआरटीएस को हटाने की प्रक्रिया के बीच ये फ्लायओवर परियोजना आगे बढ़ रही है, जो हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई है। हालांकि, एलआईजी से नवलखा तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। अब एबी रोड के प्रमुख चौराहों पर फ्लायओवर निर्माण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
भविष्य की संभावनाएं
यह परियोजना इंदौर के यातायात व्यवस्थापन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। लोक निर्माण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद काम तेजी से शुरू होने की उम्मीद है, जो शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा।