मनावर : (मप्र.) सिंघम रिपोर्टर – आज दोपहर दिगंबर जैन समाज के 10 दिवसीय पर्यूषण महापर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर गणाचार्य विराग सागर महामुनिराज और पट्टाचार्य श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर महाराज की शिष्या श्रमणी आर्यिका विदुषी माताजी के सानिध्य में समाज के लोगों ने उपवास किया।
दोपहर को धार रोड से शुरू होकर यह वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गों गांधी चौराहे, मंगल चौक, मेन बाजार होते हुए बाजार स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय पहुंचा। समाज के संदीप बड़जात्या ने बताया कि पर्युषण महापर्व के दौरान यह तपस्या आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है।
युवा तपस्वियों में शुभम अजमेरा, खुशबू अजमेरा, अभिषेक सोगानी, सावन सोगानी और आयुष बडजात्या, विनल गंगवाल, दीप्ति वेद तथा अनुराग जैन ने दशलक्षण के 10 उपवास पूर्ण किए। क्रांति चौपाटी पर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीन खटोड़ तपस्वियों का श्रीफल व मोती की माला से स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम मनावर, गंधवानी, बाकानेर और सिंघाना से आए समाज के लोग शामिल हुए। इसमें पारस कासलीवाल नीलेश रावका, आशीष गंगवाल, पियूष गंगवाल, विवेक राठी पंकज गोधा, संदीप बड़जात्या और यश जैन, देवेंद्र जैन, कैलाश शर्मा, जेडी जौहरी आदि सैकड़ो समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।