अस्पताल में एमडी और बाल चिकित्सक होने से क्षेत्र वासियों को मिलने लगा है लाभ, लंबे समय से चल रही थी मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) सिविल अस्पताल मनावर में एमडी और बाल चिकित्सक की पद स्थापना होने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है। बुधवार को मनावर के सरकारी अस्पताल में डॉ कुलदीप जोहर में कार्यभार संभाला, वही डॉ प्रवीण वास्केल एमडी मेडिसिन (ह्रदय रोग ), विशेषज्ञ डॉ हिमांशु पटेल, डॉ रचना भंवर, डॉ सुभाष बर्डे बाल चिकित्सक की भी पदस्थापना हुई है इनके साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील देसाई और डॉ संजय मुवेल जैसे वरिष्ठ चिकित्सक पहले से ही मनावर में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे है।

ज्ञात हो कि मनावर और आसपास सटे हुए गांव जिनके लिए मनावर ही केंद्र बिंदु है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ मनावर भी एक घनी आबादी वाला नगर है। यहां प्रतिदिन कई दर्जन कैस अस्पताल में आते हैं जिनके लिए पहले पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध नहीं था, लेकिन बीते दिनों हर बीमारी से संबंधित डॉक्टर की पदस्थापना से अब क्षेत्रवासियों को और भी बेहतर लाभ मिलने लगेगा।

मौसमी बीमारी के ज्यादातर मरीज

वर्षा ऋतु के दौर में नदियों, तालाब और कुए का पानी सीधे पीने से मौसमी बीमारियां उत्पन्न हो रही है, जिनके इलाज के लिए पीड़ित मनावर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं। इन बीमारियों के बुखार, सर्दी, खांसी, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी बीमारियां शामिल है। इसके साथ साथ सड़क दुर्घटना, संतानोत्पत्ति आदि के मरीजों का भी आवागमन लगा रहता है। डॉ प्रवीण वास्केल ह्रदय रोग विशेषज्ञ से साक्षात्कार करने पर उन्होंने बतया की उनकी पहली प्राथमिता रहेगी कोई भी ह्रदय रोग, मधुमेह, लकवा माइग्रेन, उच्च रक्तचाप और जो बीमारिया दवाई से ठीक हो सकती है उनका ईलाज सफलता पूर्वक किया जावेगा जिससे आम जनता को फायदा होगा। प्रयास रहेंगे की सभी को अस्पताल मे उपचार मिले। डॉक्टरों ने पीने के पानी के उपयोगी दवाई और उबाल कर पीने की सलाह दी।

पीड़ित के परिजन बोले…

अस्पताल मे अपनी बीमारी को लेकर उपचार ले रहे पीड़ित के परिजनों ने कहा कि पिछले 1 वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र के उपचार प्रक्रिया में सुधार है। अब अस्पताल में आसानी से कोई भी काम हो जाते है। जैसे एक्सरे, ब्लेड, यूरिन, अन्य जांचे भी समय पर उपलब्ध हो रही है। अस्पताल का संचालन पहले से बेहतर दिखाई दे रहा है। आगे के दिनों में सेमल्दा फांटे स्थित नए सिविल अस्पताल के शुरू होने के बाद ओर भी सुधार आ जाएगा।

डॉ जौहर ने कहा..

डॉ जौहर ने कहा कि ऐसी बीमारिया जो की दवाई से ठीक हो सकती को उपचारित करना हमारा उद्देश्य रहेगा तथा अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधाओ से आने वाले मरीजों का उचित उपचार हो सके इसी 

और पढ़ें