मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) सोमवार देर शाम जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन सिंघाना के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश की आरती में शामिल हुए। वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना और सभी भक्तजनों तथा उपस्थित लोकप्रिय जनता से मुलाकात की।
गणेश जर्मन ने बताया कि भगवान गणेश जिनको गणपति, विनायक भी कहते है, हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय तथा सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता है। वे भगवान शिव तथा पार्वती के पुत्र है तथा कैलाशलोक उनका निवासस्थान है। गणेशजी विघ्नों के विनाशक तथा सुख, समृद्धि, बुद्धि, विद्या, सफलता, शांति और मोक्षदाता भगवान है। आज हम यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
जिप सदस्य जर्मन ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हर कार्य गणेशपूजा के बिना अधूरा है। अभ्यास, व्यापार, विवाह, पूजा आदि सभी शुभ कार्यों तथा अवसरों के आरंभ में सर्वप्रथम गणेशजी की ही पूजा करने का प्रावधान होने के कारण उन्हें प्रथमपूज्य देवता भी कहते है। रिद्धि (बुद्धि) और सिद्धि गणेशजी की शाश्वत संगिनी हैं। गणेशजी के शुभ तथा लाभ दो पुत्र भी है।
आरती के दौरान भगवान मुकाती, मोहन सिंदडा, विजय राठौड़, हीरालाल मुकाती, उपेंद्र श्रीवास्तव, राकेश बर्फा, महेंद्र सेप्टा, प्रकाश राठौड़, कुणाल बरफा आदि सैकड़ों भक्त जन शामिल रहे।