
भोपाल : (शाहनवाज शेख) रविवार को गैंगस्टर सलमान लाला उर्फ शाहनवाज का सीहोर के एक तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया था। बताया गया था कि पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के प्रयास करने पर वह भागते समय तालाब में खुद कर फरार हो गया था और पुलिस उसके 4 साथियों को पकड़ लाई थी। दूसरे दिन उसके शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सीहोर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल से करवाया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है। सलमान के परिचित और परिजन बड़ी तादाद में हमीदिया अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए है। सोशल मीडिया पर भी उसकी मौत को लेकर काफी पोस्ट की जा रही है।

सोशल मीडिया पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर सलमान लाला के लाखों फॉलोअर्स है, उसे हर जगह की फोटो अपलोड करने का बहुत शौक था और कई छोटे बदमाश उसे अपना आइडल मानते थे। उसकी एक बड़ी गैंग भी हुआ करती है जिसमें कई अपराधिक लोग भी शामिल है। दोस्तों के बीच उसकी अलग पहचान हुआ करती है लेकिन समय के साथ-साथ अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम हो गया और मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान तक उसकी एक लंबी टीम थी और जानकारी के अनुसार उस पर 32 अपराध कायम थे।
परिजन बोले तैराकी था सलमान, डूब नहीं सकता!
“इस दौरान मृतक सलमान लाला की मां और चाचा ने इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया, जिसमें सलमान किसी बड़े तालाब या समुद्र में तैर रहा है। सलमान के चाचा ने कहा कि मेरा भतीजा तैराकी था वह समुद्र में तैरता था छोटे से तालाब में कैसे डूब सकता है। परिजनों ने मीडिया के सामने कहा कि क्राइम ब्रांच वालो ने उसे एक तरफ ले जाकर तालाब में डूबा डाला।”
एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया…
“वही परिजनों के आरोप को एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की एक कार्रवाई में 4 आरोपी को पकड़ा है उसमें से एक आरोपी सलमान मौके से भाग गया था। जिसका कल शव बरामद हुआ है, इसके अतिरिक्त और भी पहलू को देखे जा रहे हैं। पकड़ाए आरोपियों के साथ अरुण डार्लिंग भी वांटेड था और सलमान भी वांटेड था इन दोनों पर कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस कई समय से उनकी तलाश कर रही थी।”









