उमंग सिंगार की विधानसभा में जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, श्री गणेश प्रतिमा वितरण की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गंधवानी : (सिंघम रिपोर्टर) धार जिले के नवागत कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी 21 अगस्त पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जिले भर में कार्यकर्ताओं के बीच दिखाई दे रहे हैं आज वह मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के दौरे पर थे, जहां विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। स्थानीय नेताओं ने स्वतंत्र जोशी के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। जगह-जगह मंच लगाकर पुष्प मालाओं से उमंग सिंगार और जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया, उमंग सिंगार के साथ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था था। वही उमंग सिंगार ने विधानसभा क्षेत्र की समस्त कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर संवाद किया।

27% आरक्षण की बहाली की माँग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

गंधवानी में प्रमुख रूप से उपस्थित विधायक ओर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंगार के साथ जिला कांग्रेस कमेटी धार के अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, कांग्रेस नेता साबिर शेख (भय्यू), राजेश पवार, प्रदेश महासचिव सुनील स्टार चौहान, सतपाल सिकलीगर, डॉ जियाउल हक, आशीष साद, रविन्द्र पाटीदार, मलखान पटेल सहित काँग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ताओ ने ओबीसी समाज के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मज़बूती देते हुए 27% आरक्षण की बहाली की माँग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम मनावर प्रमोद गुर्जर को एक महत्त्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया।

श्री गणेश की प्रतिमा वितरण की

संस्था एक पहल के तत्वावधान में लगातार पिछले 16 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है जिसमें भव्य 1001 भगवान श्री गणेश प्रतिमा वितरण की जाती है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर उमंग सिंगार और जिलाध्यक्ष के साथ मंच से गंधवानी एवं आसपास के क्षेत्र की समितियों को पावन प्रतिमाएँ वितरित की उन्होंने कहा ये मेरा सौभाग्य है। यह कार्यक्रम न केवल हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी अद्भुत उदाहरण है। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यगण, सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को और भी भव्य बनाया।

उमंग सिंगार ने आभार व्यक्त किया

“उमंग सिंगार ने कहा कि मेरी विधानसभा गंधवानी क्षेत्र के मुख्यालय में आज धार जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष, हमारे अपने गंधवानी के स्वतंत्र जोशी जी के प्रथम नगर आगमन पर, क्षेत्रवासियों, मेरी विधानसभा परिवारजनों एवं कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। गंधवानी के लिए यह अत्यंत गौरव और आत्मसम्मान का क्षण है कि एक सामान्य परिवार से आने वाला युवा आज पूरे धार जिले की कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेगा है। यह केवल संभव हुआ है हमारे नेता राहुल जी की दूरदर्शी सोच और नवयुवाओं को अवसर देने के संकल्प की वजह से हुआ है। आप सभी द्वारा दिए गए इस अद्वितीय स्नेह एवं अपार सम्मान हेतु मैं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा गंधवानी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। क्षेत्र की हर समस्या को हल करने का प्रयास करता हूं, क्योंकि गंधवानी मेरा परिवार है। गंधवानी विधानसभा के हर सपने को पूरा करूंगा और आपकी हर लड़ाई में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।”

और पढ़ें