मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर के एक व्यापारी का डालर चने से भरकर गुजरात जाने वाला ट्रक रास्ते में खाली मिला, गाड़ी में लोड 27 लाख 45 हजार रुपए का 24 टन माल रास्ते में ही गायब हो गया। व्यापारी अजय सोगानी ने 19 अगस्त इंदौर की केआर एग्जाम कंपनी से डीलिंग की थी, माल को गुजरात के कांडला भेजने की जिम्मेदारी गुरप्रीत ग्रेवाल इंदौर को दी गई थी जिसने अपने ट्रक क्रमांक GJ34T2331 में माल को लोड करके रवाना किया गया था, लेकिन माल अपने निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने व्यापारी के साथ मिलकर छानबीन शुरू की। ट्रक ढूंढने पर सरदारपुर में एक होटल के बाहर खाली अज्ञात हालात में पाया गया। मौके पर ड्राइवर का कोई आता पता नहीं था, पुलिस छानबीन में जुटी।
प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर मनोज अजानारे (निवासी बोहरला, थाना उमरबन ) 20 अगस्त की रात करीब 7:30 बजे कुराड़ाखाल स्थित सोगानी ट्रेडर्स के गोदाम से चना लेकर निकला था, जब ट्रक समय पर नहीं पहुंचा तो व्यापारी द्वारा ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से संपर्क किया लेकिन दोनों ही टालमटोल बातें करने लगे थे। ट्रक मालिक मजर खान के अनुसार जब ट्रक लापता होने की खबर मिली तो वह ट्रक की तलाश में जुड़ गया, छानबीन करने के बाद सरदारपुर में ट्रक लावारिस हालत में मिला लेकिन उसमें ड्राइवर नहीं था। ट्रक मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया पुलिस ने 318 (4) 316 (3) धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा चोरी हुए माल और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।