मनावर : मप्र. – (शाहनवाज शेख) धार जिले के मनावर ओर जीराबाद में सीमेंट के बड़े प्लांट स्थापित है यहां से सैकड़ों ट्रेलर प्रतिदिन माल भरकर आवागमन करते हैं। यही ट्रेलर फैक्ट्री से सीमेंट भरकर विभिन्न नगर और शेहरों में माल खाली करने के बाद लौटते समय तेज़ गति के साथ गाड़ियों के डाले खोलकर वाहन संचालित रहे हैं और यह गतिविधियां पिछले चार-पांच महीना से देखी जा रही है जिसको हमने हमारे कैमरे में अलग-अलग समय कैद किया है।
वर्षा ऋतु के दौर में सड़कों पर लापरवाही दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाती है और ऐसे में सकरी सड़कों पर बड़े मल्टीपरपज वाहन तेज रफ्तार में चलने के साथ-साथ वाहन के पिछले डाले खुला होना और भी नुकसानदायक है। ट्रेलर के ड्राइवर किस उद्देश्य से डाले खोलकर वाहन चला रहे हैं यह तो ज्ञात नहीं है, लेकिन यह आम जनता के लिए बहुत ही घातक है क्योंकि जब सड़कों पर ट्रेलर डाले खोलकर वाहन चलाते है ऐसी दशा में ना तो गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट दिखाई देती है और ना ही मोड़ पर साइड इंडिकेटर दिखता है। क्योंकि गाड़ी के डाले खुले होने से पिछला हिस्सा ढक जाता है। सड़कों पर अगर यह ट्रेलर किसी वाहन को टक्कर मार दे या कोई दुर्घटना हो जाए तो आप इन ट्रेलर की पहचान भी नहीं कर सकते क्योंकि गाड़ी के पिछला हिस्सा पूरी तरह से ढका हुआ रहता है।
चार-पांच महीना से यह गतिविधियां संचालित
मनावर से खलघाट मार्ग पर यह गतिविधियां चार-पांच महीनो से संचालित हो रही है जिसे कैमरे में कैद किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट के ट्रेलर ड्राइवर द्वारा इस प्रकार की लापरवाही नुकसानदायक साबित होगी। मनावर के आसपास क्षेत्र में ग्रामीण निवास करते हैं जिनका रात दिन सड़कों पर आवागमन होता है। इसी के साथ स्टेट हाईवे नंबर 37, 38 होने के कारण हजारों छोटे-बड़े वाहन भी इन्हीं मार्गो से गुजरते हैं। अगर छोटे वाहन, ट्रेलर की चपेट में आते है और उसके बाद अगर ट्रेलर मौके से फरार हो जाता है तो उसकी पहचान भी गुम हो जाती है क्योंकि डाला खुला रहने से उसके नंबर दिखाई नहीं देंगे।
यातायात प्रभारी ने कहा..
मनावर यातायात प्रभारी बंसीलाल कन्नौज को मौखिक शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाएगी। हम अलग-अलग स्थान पर चेकिंग पॉइंट लगाकर इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के पूरे प्रयास करेंगे, साथ ही उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। ताकि वह इस प्रकार की लापरवाही न करे।