महाकाल की भक्ति में डूबे सीएम मोहन यादव और मंत्री, सावन की सवारी में बजाए डमरू-झांझ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मनगरी उज्जैन सोमवार को महाकाल की भक्ति में सराबोर रही। सावन के दूसरे सोमवार को निकाली गई महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव कभी डमरू तो कभी झांझ बजाते दिखाई दिए। मंत्री विजयवर्गीय और शुक्ला ने भी झांझ और डमरू बजाकर भक्ति का रंग जमाया।

सवारी शुरू होने से पहले सीएम ने महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद रजत पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में महाकाल की सवारी शिप्रा घाट के लिए रवाना हुई। वहां विधिवत पूजा के बाद सवारी मंदिर परिसर वापस लौटी।

महाकाल की इस सवारी को देखने के लिए उज्जैन ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों और दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचे। सवारी के दौरान दत्त अखाड़े पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने माहौल को और भक्ति मय बना दिया। सोमवार रात 2:30 बजे से ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए थे।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें