मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बुधवार सुबह से भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 8 इंच तक वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले चार दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि एक मजबूत वर्षा तंत्र सक्रिय हो गया है।
नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं भोपाल, उज्जैन, देवास, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शाजापुर, आगर-मालवा, शिवपुरी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, निवाड़ी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
