रतलाम जिले की ग्रामीण तहसील के रोजड़का गांव में कार्यरत पटवारी यशवर्धन शर्मा को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने 8,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार, पटवारी ने ज़मीन के बंटवारे (बांटाकन)के नाम पर 25,000 रुपए की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए इस भ्रष्टाचार में लिप्त पटवारी को पकड़ लिया।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता की एक और मिसाल पेश हुई है।
