इंदौर में भीषण अग्निकांड: कॉटन फैक्ट्री में लगी आग, कैलाश विजयवर्गीय के बंगले तक पहुंचा धुआं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर: मल्हारगंज थाना क्षेत्र के किला मैदान चौराहे पर स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई और धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। फैक्ट्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास के बेहद करीब स्थित है, जिससे उठता धुआं उनके बंगले तक पहुंच गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के दौरान इंदौर में तेज बारिश भी हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद आग तेजी से फैली। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें