रतलाम। केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रतलाम-नागदा रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस बहुप्रतीक्षित योजना पर सरकार कुल 3399 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह परियोजना तीसरी और चौथी रेल लाइन के विस्तार से जुड़ी हुई है, जिससे क्षेत्र की यातायात सुविधाएं और बेहतर होंगी।
आज हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में दो मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को हरी झंडी दी। रतलाम-नागदा रेल परियोजना के साथ ही वर्धा-बल्लारशा चौथी रेल लाइन को भी मंजूरी दी गई है।
इस फैसले से न केवल रतलाम बल्कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों के रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने इन कार्यों को वर्ष 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है।
इसके साथ ही किसानों के लिए भी सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए दलहन की कीमतों में वृद्धि की है, जिससे खेती-किसानी को नया बल मिलेगा।
