इंदौर के नवविवाहित कपल राजा रघुवंशी और सोनम 20 मई को हनीमून मनाने शिलांग (मेघालय) गए थे, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। कपल के दो बैग एक होटल के पास लावारिस हालत में मिले हैं, जिससे अपहरण की आशंका और गहरा गई है। परिजनों ने मददगार को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
राजा की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। 23 मई को आखिरी बार राजा की अपनी मां से बात हुई थी, उसके बाद से दोनों के फोन बंद हैं। जानकारी के अनुसार, कपल ईस्ट ओशरा हिल्स इलाके में रुका था और घूमने के लिए एक स्कूटर किराये पर लिया था। स्कूटर जीपीएस से 20 किमी दूर लावारिस मिला, जिससे स्कूटर मालिक पर शक और गहरा गया है।
राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंच गए हैं और खुद स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी में जुटे हैं। बताया गया है कि कपल के पास सोने के आभूषण और नकद राशि भी थी। होटल संचालक ने बताया कि दोनों ने सुबह 5:30 बजे चेकआउट किया था, लेकिन इतनी जल्दी जाने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई। होटल में न तो एंट्री मिली और न ही सीसीटीवी फुटेज।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
