ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। फायर सेफ्टी NOC न होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने 11 अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। यह निर्णय जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 20 अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के पंजीयन रद्द किए जा चुके हैं।
जिन अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं, उनमें शामिल हैं:
1. ए.डी.एस. नर्सिंग होम – शिवपुरी लिंक रोड2. आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर – मकोड़ा चौराहा डबरा रोड
3. चरक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल – रामबाग कॉलोनी, शिंदे की छावनी
4. एम.एल.बी. हॉस्पिटल – चंदनपुर, मुरार
5. पी.एस. हॉस्पिटल – भदावना, उटीला, मुरार
6. रबींद्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल – धनेली, मुरार
7. आयुष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर – हुजरात पुल
8. जहान्वी हॉस्पिटल – पुरानी छावनी
9. न्यू ग्लोबल हॉस्पिटल – बीएसएफ कॉलोनी
10. न्यू पल्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल – सरस्वती नगर
11. समर्थ अशोक स्पेशलिटी हॉस्पिटल – इंद्रमणि नगर
स्वास्थ्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि अब अस्पतालों की लापरवाही पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
