भोपाल में ‘AI भारत @ MP’ वर्कशॉप: डिजिटल गवर्नेंस और तकनीकी नवाचारों की दिशा में बड़ा कदम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल में 8 और 9 मई 2025 को ‘AI भारत @ MP – कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आधार और डिजिटल गवर्नेंस में नवाचार’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण आयोजन मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है। कार्यशाला सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
इसका उद्देश्य डिजिटल गवर्नेंस को अधिक प्रभावी, समावेशी और नागरिक केंद्रित बनाने के लिए AI व आधार जैसे डिजिटल उपकरणों की संभावनाओं पर मंथन करना है। इसमें नीति-निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
पहले दिन प्रशासन में AI और आधार के प्रभाव पर चर्चा होगी। प्रो. अरुणा तिवारी (IIT इंदौर) और प्रो. प्रशांत सलवान (IIM इंदौर) शिक्षा व शोध में AI की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे, वहीं UIDAI और DBT के वरिष्ठ अधिकारी आधार-सक्षम सेवाओं की जानकारी साझा करेंगे। AWS, Oracle और India AI Mission जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन “डिजिटल इंडिया स्टेट कंसल्टेशन वर्कशॉप” के तहत केंद्र व राज्य सरकारों के सहयोग पर चर्चा होगी। डिजीलॉकर, उमंग, API सेतू, मेरी पहचान और मायस्कीम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रेजेंटेशन होंगे। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, डेटा संरक्षण कानून, ई-संजीवनी, दिक्षा और MSH जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से समावेशी राज्य बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

और पढ़ें