भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सिर्फ 25 मिनट में आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पांच पीओके और चार पाकिस्तान में स्थित थे। हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की भी मौत हो गई। इसके बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की रणनीति से अवगत कराया जाएगा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से बैठक में शामिल होने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और सख्त है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में राहुल गांधी बैठक में भाग लेंगे। कांग्रेस ने सरकार और सेना के समर्थन में अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम, जैसे ‘संविधान बचाओ’ रैलियां, स्थगित कर दी हैं।
वहीं, पीएम मोदी ने मौजूदा हालात को देखते हुए 13 से 17 मई तक का तीन देशों—नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड—का दौरा रद्द कर दिया है।
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। सेना और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी उकसावे की कार्रवाई का जवाब देने को तैयार हैं।
