सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के बदले रिश्वत मांगना एक महिला कर्मचारी को महंगा पड़ गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय की आरटीआई शाखा में पदस्थ विनीता विलियम को लोकायुक्त टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने 2 मई को लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत सौंपी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इस पर विनीता विलियम ने जानकारी देने के बदले 5 हजार रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 4 हजार पर सहमति बनी।
लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी के अनुसार, शिकायत की जांच के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए विनीता विलियम को मंगलवार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
