इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा, शारजाह फ्लाइट कैंसिल की सूचना न मिलने पर भड़के यात्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रविवार रात इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर यात्रियों ने भारी हंगामा किया। इंदौर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट रात 10:10 बजे रवाना होनी थी, लेकिन आखिरी समय तक यात्रियों को फ्लाइट के कैंसिल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। यात्रियों को एयरलाइन की ओर से सिर्फ “फ्लाइट रेडी” का मैसेज मिला था, लेकिन जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो चेक-इन काउंटर पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

करीब 50 यात्रियों को एयरपोर्ट में एंट्री मिल गई थी, जबकि दर्जनों लोग बाहर ही रह गए। कुछ यात्रियों के वीजा की मियाद खत्म होने वाली थी और कुछ जरूरी काम से सफर पर निकलने वाले थे। फ्लाइट टेकऑफ न होने से सभी यात्रियों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट स्टाफ या एयरलाइन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और फ्लाइट कैंसिलेशन का कोई आधिकारिक मैसेज तक नहीं भेजा गया।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें