खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको टूरिज्म जोन चारखेड़ा में निर्मित पांच टूरिज्म हट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पक्षियों के लिए सकोरों में जल भरकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पारंपरिक जनजातीय नृत्य से उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर सीएम ने हरसूद क्षेत्र के 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना और खिरकिया-हरसूद मार्ग की मरम्मत की घोषणा भी की। कार्यक्रम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे और महापौर मंच पर मौजूद रहे।
इसके अलावा सीएम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि पाकिस्तान ने शांति भंग करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार का संकल्प है – “हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।”
जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने 30 अप्रैल को इसे आजादी के बाद का सबसे ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि इससे देश में समता, सुशासन और सामाजिक न्याय की दिशा में नया दौर शुरू होगा।
