जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का असर अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी दिखाई देने लगा है। हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भेल क्षेत्र के रत्नागिरी चौराहे पर विवादित पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि वे “नाम पूछकर ही खरीदारी और कामकाज करें”, ताकि भविष्य में कोई खतरा न हो।
पोस्टर में लिखा गया – “अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा। अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिए।”
विहिप के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि यह विरोध लगातार जारी रहेगा।
हालांकि, इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि, “यह मानसिकता समाज को बांटने वाली है। आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुटता चाहिए, न कि धर्म के आधार पर भेदभाव।”
इसी बीच भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लव जिहाद और पहलगाम हमले को लेकर आड़े हाथों लिया। मसाल यात्रा के दौरान दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जवाब में विधायक मसूद ने कहा कि, “ये लोकप्रियता पाने की कोशिशें हैं, असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
