उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धा भाव से सराबोर दिखे योगगुरु रामदेव, भस्म आरती में हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुधवार, 30 अप्रैल की सुबह उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में योग गुरु बाबा रामदेव ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने भोर में आयोजित होने वाली प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया और पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की।

महाकाल मंदिर में गूंजे “ॐ नमः शिवाय” के मंत्र भक्ति में डूबे बाबा रामदेव नंदी हॉल में बैठकर लम्बे समय तक ध्यानमग्न रहे। उन्होंने “जय श्री महाकाल” और “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए बाबा के चरणों में अपनी अटूट श्रद्धा अर्पित की। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो उठे।

समिति ने किया सम्मान मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि बाबा रामदेव भस्म आरती में विशेष रूप से शामिल हुए। मंदिर समिति की ओर से सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा, सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर और गिरीश तिवारी ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें