‘नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा’: कांग्रेस की विवादित पोस्ट पर बीजेपी का तीखा पलटवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश करते हुए एक विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनकी बिना सिर वाली तस्वीर साझा की और लिखा — “जिम्मेदारी के समय ग़ायब”। इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने जवाबी पोस्ट में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए लिखा —
“कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे कट्टरपंथी नारे की मानसिकता को दर्शाने वाली तस्वीर साझा की है, जो मुस्लिम लीग 2.0 जैसी इसकी वैचारिक गिरावट को दर्शाता है।”बीजेपी ने इसे “विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन राजनीति” बताया है और साफ किया कि “नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब अब बिरयानी से नहीं, गोलियों से मिलेगा।”

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा —
“इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया है कि भारत के भीतर मीर जाफर जैसे समर्थक मौजूद हैं। आज कांग्रेस की विचारधारा ‘सर तन से जुदा’ जैसे जिहादी विचारों से मेल खा रही है।”

उन्होंने आगे कहा —
“पाकिस्तान और कांग्रेस यह मानते हैं कि वे भारत और इसकी सरकार को कमजोर कर सकते हैं, लेकिन हमारी सेना और जनता का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है।”

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के नेता फवाद हुसैन ने भी कांग्रेस की विवादित तस्वीर को रीपोस्ट कर “नॉटी” कहते हुए तंज कसा, जिससे यह प्रकरण और अधिक संवेदनशील हो गया है।

और पढ़ें