2 हज़ार करोड़ की उड़ान: एमपी में जर्मन कंपनी INAVIA करेगी विमान रख-रखाव हब का विकास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव से जर्मनी की इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल की मुलाक़ात के बाद, मध्य प्रदेश में एविएशन क्षेत्र में 2,000 करोड़ ₹ तक के निवेश का रोडमैप तय हुआ है।

  • प्रारंभिक चरण: कंपनी पहले चरण में 500 करोड़ ₹ लगाकर सेवा‑मुक्त विमानों की रीसाइक्लिंग और इच्छुक एयरलाइंस को पुनः उपलब्ध कराने का काम शुरू करेगी।
  • एमआरओ हब: प्रस्तावित अत्याधुनिक MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर ऐंड ऑपरेशंस) सुविधा में कंपोनेंट निर्माण, C & D‑चेक और इंजन मरम्मत शामिल होंगी।
  • चरणबद्ध विस्तार: निवेश को क्रमशः बढ़ाकर 2,000 करोड़ ₹ तक ले जाया जाएगा, जिससे विमानन उद्योग को नई रफ्तार और प्रदेश में रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे।
Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें