मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जर्मनी की इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल की मुलाक़ात के बाद, मध्य प्रदेश में एविएशन क्षेत्र में 2,000 करोड़ ₹ तक के निवेश का रोडमैप तय हुआ है।
- प्रारंभिक चरण: कंपनी पहले चरण में 500 करोड़ ₹ लगाकर सेवा‑मुक्त विमानों की रीसाइक्लिंग और इच्छुक एयरलाइंस को पुनः उपलब्ध कराने का काम शुरू करेगी।
- एमआरओ हब: प्रस्तावित अत्याधुनिक MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर ऐंड ऑपरेशंस) सुविधा में कंपोनेंट निर्माण, C & D‑चेक और इंजन मरम्मत शामिल होंगी।
- चरणबद्ध विस्तार: निवेश को क्रमशः बढ़ाकर 2,000 करोड़ ₹ तक ले जाया जाएगा, जिससे विमानन उद्योग को नई रफ्तार और प्रदेश में रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे।
