अमरनाथ यात्रा 2025: ग्वालियर में रजिस्ट्रेशन के पहले दिन मची अफरा-तफरी, बैंक में तोड़फोड़, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए ग्वालियर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार को भारी अव्यवस्थाओं के बीच हुई। पंजाब नेशनल बैंक की नया बाजार शाखा पर रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो सकी। इससे नाराज श्रद्धालुओं ने बैंक के अंदर घुसकर कुर्सियां तोड़ दीं और नारेबाजी शुरू कर दी।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस ने पांच-पांच लोगों को बैंक में प्रवेश देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

मुख्य बिंदु:

  • अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
  • यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी।
  • देशभर में 4 बैंकों की 533 शाखाओं में हो रहा है पंजीकरण।
  • ग्वालियर में पहले दिन एक हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन मात्र 80 का ही रजिस्ट्रेशन हो सका।

श्रद्धालुओं का कहना था कि बैंक प्रबंधन ने न तो अतिरिक्त काउंटर लगाए और न ही भीषण गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था की। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता की और धक्के देकर बाहर निकाला।श्रद्धालु सुनील सिंह ने बताया कि वे पिछले वर्ष भी यात्रा पर गए थे लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं हो सके। इस बार उन्होंने शुरुआत में ही रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की है ताकि समय रहते यात्रा पर जा सकें।

और पढ़ें